कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को सामने आए घटनाक्रम में उपद्रवी भीड़ के बीच जाकर उन्हे रोके जाने का प्रयास करने बाले और बाद में उपद्रवियों को माईक पर खुली चुनौती देने बाले कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह के इस साहस भरे कार्य की सभी के द्वारा सराहना की जा रही है। इसके चलते अब आमजन व सामाजिक संगठन लगातार उनका सम्मान कर रहे है। सोमवार को बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों सहित राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग कोतवाली थाना पहुंचे और उनके द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। उनका कहना था कि उनके साहस और सूझबूझ से एक बड़े उपद्रव को समय रहते रोक दिया गया और शहर में शांति व्यवस्था बनी रही।
