दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक पशु चिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले मेें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और उनके पास से लूटी गई रकम सहित लूट में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किए है। वहीं आरोपियों में एक नावालिग भी है जिस पर पहले से कई अन्य आपराधिक घटनाएं दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है।
जानकारी अनुसार परम सींग पिता भारत सींग गौड 40 वर्ष निवासी ग्राम झलोन की कार को रोककर पटनयाऊ तिराहा दो युवकों द्वारा पेट में चाकू अड़ाकर उससे 14 हजार 500 रूपये की लूट की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने भादावि की धारा 392 34 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। इसके बाद एएसपी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र उपाध्याय द्वारा वैज्ञानिक तकनीक एवं मुखबिरतंत्र की मदद से गौरडय़ा माता मंदिर घाट तेंदूखेड़ा में दो आरोपियों प्रदीप सींग पिता रामसींग गौड़ 21 वर्ष निवासी ग्राम खंमतरा थाना तारादेही व एक नावालिग को दस्तयाब किया जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा लूट करना स्वीकार कियावहीं एक आरोपी 14 हजार ५०० रूपये व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू एवं घटना में प्रयुक्त एक एम्बूलेन्स जप्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। कार्यवाही में एएसआई संजय सिह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या, रघुराज सिंह,सचिन नामदेव, देवराज, आरक्षक रामनिवास, चेन सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।