दमोह। मडियादो थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर एक नावालिक किशोरी के विवाह की सूचना पर मौके पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए नावालिग का विवाह रुकवाया है। जानकारी अनुसार मडिय़ादो के एक मंदिर में चंदेना निवासी एक नावालिग किशोरी का विवाह छतरपुर जिले में किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर परियोजना अधिकारी हटा शिव राय के निर्देश पर मडिय़ादो सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन, केके अठ्या सहित मडिय़ादो थाना प्रभारी बृजेश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधितों से जानकारी लेते हुए हुए विवाह को रुकवाया। इस दौरान दोनो पक्षों को अपरिपक्व उम्र में विवाह होने के दुष्प्रभाव सहित ऐसा किए जाने पर कानूनी प्रावधान बताए जिसके बाद परिजन मान गए और विवाह उनके वालिग होने पर ही किए जाने पर सहमति जताई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम की ओर से दौरान आरक्षक निशांत वैष्णव, शाहबाज खान व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।