जबलपुर से दमोह जा रही बस क्रांसिंग के दौरान पलटी, 7 हुए घायल

दमोह। जबलपुर- दमोह हाईवे पर गुबरा के समीप रविवार सुबह करीब 10 बजे एक सडक़ हादसा सामने आय है जिसमें जबलपुर से दमोह की ओर जा रही लोक सेवा ट्रेवल्स की मिनी बस पलट गई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। जिनमें करीब 7 यात्री घायल हुए। घायल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीक होने के चलते कटंगी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें जबलपुर रैफर कर दिया गया है।्रप्राप्त जानकारी अनुसार बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0357 यात्रियों को लेकर दमोह की ओर आ रही थी और रफ्तार में भी थी। इसी दौरान गुबरा सीमा के करीब एक ट्रक की क्रासिंग के दौरान वह अनियंत्रित हो गई और सडक़ के किनारे जाकर पलट गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पर जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार, सिग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े सहित जबेरा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा घायलों को १०८ वाहन की मदद से इलाज के लिए भिजवाए जाने की व्यवस्था बनाई गई और आगे की कार्यवाही शुरु की गई।पलटी बस से निकाला यात्रियों कोबताया जा रहा है कि बस के पलटते ही बस में मौजूद यात्री घबरा गए और चीख पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे यात्रियों को एक एक करके बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। इसके अलावा बस में सवार अन्य यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *