दमोह। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार रात आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कि है जिसमें जिले के वर्तमान कलेक्टर मयंक अग्रवाल को स्थानांतरित करते हुए 2014 बैच के सुधीर कुमार कोचर को जिले की प्रशासनिक कमान सौंपी गई है। श्री कोचर वर्तमान में मुख्यमंत्री के उप सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वहीं वर्तमान कलेक्टर मयंंक अग्रवाल को सह नियंंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन व सह आयुक्त खाद्य सुरक्षा बनाया गया है।