दमोह। पुलिस महकमे द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस कर्मियों की वार्षिंक चाँदमारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस द्वारा बनाए गए विशेष स्थल पर पुलिसकर्मी अपनी निशानेबाजी को जांच रहे है। इस संबंध में रक्षित निरीक्षण हेमंत बरहैया ने बताया कि कोतवाली थाना, देहात थाना सहित अन्य थाना पुलिस कर्मी वार्षिक चांदमारी में शामिल है और पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया आगामी दिनों में आयोजित की जाएगी।