7 साल पुराने मामले का स्थाई वारंटी हुआ गिरफ्तार

दमोह। जिले के तारादेही थाना अंतर्गत पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार वारंटी की घर पकड़ के लिए कार्यवाही करते हुए वर्ष 2017 के एक आपराधिक मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित के नेतृत्व मे स्थायी वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा दिनाँक 20/03/24 को मुखबिर की सूचना पर से स्थायी वारंटी मुन्ना यादव पिता थोवन यादव उम्र 50 साल निवासी ग्राम सारसबगली थाना तारादेही को गिरफ्तार किया गया और कार्यवाही उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार्यवाही में पुलिस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, अनिल पटेल, पंकज प्यासी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

इसी तरह पथरिया थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 5 वर्ष से फरार आरोपी अनीश पिता हर प्रसाद खान निवासी बांसा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जानकारी अनुसार श्रीमान जेएमएफसी महोदय पथरिया एवं विशेष न्यायाधीश विधुत अधिनियम जिला दमोह व्दारा अनीश पिता हरप्रसाद खान निवासी बासा पथरिया एवं बैजनाथ पिता दयाल कुर्मी निवासी मेहलवारा के विरूद्ध स्थाई वारण्टी जारी किया गये थे जिन्हे दिनांक 22/03/2024 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पथरिया पेश किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी, उनि संतोष सिंह, सउनि बलविन्दर सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण मिश्रा, आरक्षक तेजेन्द्र, कृष्णकांत एवं मोहन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *