बिजली बिल बकाया होने से काटी गई बिजली
दमोह। बिजली बिल न भरने से पथरिया क्षेत्र केा 83 स्कूल सहित शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यालय बिजली विहीन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बिल बकाया होने पर पथरिया के बीईओ कार्यालय व उसके अंतर्गत ब्लॉक के करीब 83 से अधिक स्कूलों की बिजली काट दी गई है। यह कार्रवाई बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई, लेकिन इसका खामियाजा स्कूली छात्रों और अमले को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी और इस मामले में शिक्षा विभाग और बिजली कंपनी अपनी अपनी मजबूरी और समस्या बता रहे है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता बयां कर रहे है।
बिल भुगतान का संकट
जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग का करीब 6.30 लाख रुपया बिजली बिल बकाया है। पूर्व में पथरिया ब्लॉक में करीब 40.50 लाख रुपये का बिल जमा करने के लिए बिजली कंपनी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हमारे कर्ई बार संपर्क किया, उन्हें बिल भिजवाए गए, लेकिन बीईओ के द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि मार्च क्लोजिंग का समय चल रहा है इसलिए बिलों का भुगतान करना आवश्यक होगा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। दो दिन पहले बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मीटिंग में कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों का बिल बकाया है उनके कनेक्शन काट दिया जाए और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
आवश्यक कार्य भी रुके
हालात अब यह है कि स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है और बिजली नहीं है। ऐसे में आवश्यक जरूरतों में कंप्यूटर बंद है, फोटोकॉपी नहीं हो पा रही। जो जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होती है बिजली न होने के कारण सरकारी काम रुका हुआ है। इसके अलावा छात्रों को भी काफी परेशानी होती है, बिजली ना होने से पानी की समस्या भी हो रही है। स्कूल में करीब 1800 छात्र दर्ज है, जिनमें से प्रतिदिन परीक्षा के दौरान लगभग 400 छात्र परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। इतने सारे बच्चों को पानी की व्यवस्था कर पाना भी कठिन हो रहा है। स्कूल की छात्राओं और छात्रों को भी बिजली कट जाने से परेशानी हो रही है और परीक्षाएं भी अंधेरे और गर्मी में हो रही है।
बीइओ कार्यालय भेजे गए बिल
वही एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एमएल भारद्वाज ने बताया कि पूरे संकुल का बिल बकाया है। उनके द्वारा बीईओ को बिल भेज दिए गए थे, वहां से भुगतान की क्या प्रक्रिया हुई इसकी जानकारी नहीं है। यह बात जरूर है कि कल बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने स्कूल का बिजली कनेक्शन काट दिया है। इसके अलावा संकुल के कई स्कूलों से उन्हें फोन आए हैं कि सभी जगह बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। एमएलबी स्कूल के शिक्षक राजेश जैन ने बताया कि पता चला है कि बीईओ ऑफिस ने स्कूल का बिल नहीं भरा है।
वरिष्ठ अधिकारियों को किया सूचित
इसके बाद उनके कार्यालय के मुख्य लिपिक एमके शांडिल्य से बात की उन्होंने बताया कि चार बिल ट्रेजरी में भुगतान के लिए भेज दिए, बाकी बंटन ना मिलने के कारण बिल जमा नहीं हो पा रहे। अब क्योंकि बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिए हैं इसलिए एसडीएम को भी पत्र लिखकर जानकारी दी जा रही है। लिपिक ने बताया कि उनके BEO कार्यालय का भी कनेक्शन बिजली कंपनी के द्वारा काट दिया गया है। स्थितियों को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरके खरे से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
पथरिया से प्रबल सोनी की रिपोर्ट