पथरिया थाना क्षेत्र की घटना
दमोह। पथरिया थाना अंतर्गत के ग्राम सेमरा लोधी में अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र की ग्राम सेमरा लोधी निवासी मुन्ना पिता गोले अहिरवाल 50 वर्ष के बेटे की बीमारी के चलते सभी लोग सागर ऑपरेशन करने के लिए गए थे और 2 दिन से मृतक घर में अकेला था। शनिवार सुबह उसका शव गांव की मुख्य कनारी रोड पर लोगों ने देखा जिसके सीने पर एक बड़ा पत्थर डाला हुआ था। मामले की सूचना ग्राम कोटवार द्वारा मृतक के परिजनों व पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विवाद की बात आई सामने
परिजनों के अनुसार मृतक का विवाद मृतक के ही एक भाई सहित कुछ लोगों के साथ चल रहा था और उनके द्वारा लगातार धमकी भी दी जा रही थी। शुक्रवार को भी मृतक और कुछ लोगों के बीच में विवाद हुआ था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई ।बहरहाल पुलिस ने मामले को लेकर पांच लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की है।