चालक सहित पिता पुत्र गंभीर, जबलपुर रेफर
दमोह।थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह 7 बजे जबलपुर पाटन मार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार डंफर साइकिल से अपने खेत जा रहे पिता और दो पुत्रों को टक्कर मारते हुए खेतों में जा घुसा।घटना में एक 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है,और डंफर को जब्त करते हुए थाना परिसर में रखवाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह 7 बजे जबलपुर पाटन की और से आ रहे तेज रफ्तार डंफर जो कि जबलपुर से बिकानेर राजस्थान जा रहा था उसी समय नरगुवा निवासी मनोज गौड़ अपने दो बेटों को साइकिल से अपने घर से खेत जा रहे जैसे ही नरगुवा घाट पहुंचा उसी समय जबलपुर की और से आ रहे तेज रफ्तार ने सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए खेतों में जा घुसा, जिसमें शिवांश पिता मनोज गौड़ उम्र 5 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मनीष पिता मनोज गौड़ उम्र 7 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सड़क किनारे प्रसाधन के पिता को भी गंभीर चोटे आई है। वहीं घटना मे डंफर चालक भी हादसे में घायल हुए हैं हादसे में शिवांश और मनीष दोनों संगे भाई है जिसमें शिवांश गौड़ उम्र 5 वर्ष को डंफर चालक रौंदते हुए खेतों में जा पहुंचा और मनीष गौड़ उम्र 7 वर्ष का पैर डंफर के टायर की चपेट में आने से बुरी तरह से छतिग्रास्त हो गया हादसे में डंफर चालक देवेंद्र पिता गोपाल बरमन उम्र 36 वर्ष निवासी करमेता जबलपुर भी घायल हुए हैं साथ ही साइकिल सवार मनोज गौड़ उम्र 40 वर्ष भी घायल हुए हैं।
चालक बताया जा रहा नशे में
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंफर चालक शराब के नशें में धुत होकर डंफर चला रहा था घटनास्थल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डंफर चालक ने बहुत बचाने का प्रयास किया लेकिन डंफर की रफ्तार अधिक होने के चलते साइकिल सवारों को रौंदते हुए सड़क पर खेतों में जा घुसा। घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी फेमिदा खान,।उपनिरीक्षक रंजीत अहिरवार, आरके गोस्वामी, प्रधान आरक्षक महेश ठाकुर, आरक्षक राजेन्द्र लोधी सहित पुलिस स्टाप मौके पर पहुंचा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट