आधे रोड शो में मुख्यमंत्री ने संभाली कमान, शेष को संभाला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने

दमोह में लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता, सैकड़ो कांग्रेसजनों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

दमोह। लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा दमोह के लिए गुरुवार नामांकन का अंतिम दिन था। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने अपना पूरा दमखम दिखाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित भाजप प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटैल, राज्य मंत्री लखन पटैल, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक जयंत मलैया, गोपाल भार्गव, उमादेवी खटीक सहित जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में रोड शो और नामांकन सभा का आयोजन किया गया। हालाकि रोड शो के समय के चलते मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा आधे रोड शो के बाद ही अपने अगले कार्यक्रम के चलते बापस लौट गए, लेकिन अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने रोड शो को पूरा करते हुए आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और लोकसभा प्रत्याशी की जीत को तय बताया और लोगों को बड़ी अंतर से जीत दिलाने की अपील की।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जमा किया नामांकन

गुरुवार को सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने स्तर पर वरिष्ठ नेताओं के आगमन की तैयारियों में लगे थे और दोपहर को प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटैल दमोह पहुंचे जिसके बाद विधायक जयंत मलैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में राहुल सिंह ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर को अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान नगर के अलग अलग स्थानों पर रोड शो व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां जारी रही और कार्यकर्ता सडक़ो पर ढोल नगाड़ो व अपने अपने समर्थकों के साथ नजर आए।

कांग्रेसजनों को दिलाई सदस्यता

इसके बाद नगर के सिंधी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित केविनेट मंत्री, राज्य मंत्री, विधायक व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पथरिया ब्लॉक सहित नरसिंहगढ़ व अन्य क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी में आए सभी नए लोगों का पार्टी नेताओं ने पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

नामांकन सभा में दिखाया पार्टी की जीत के लिए आश्वस्त

रोड शो के उपरांत जिला भाजपा कार्यालय के बाहर एक नामांकन सभा आयोजित हुई जिसमें पार्टी के सभी नेताओं ने चुनाव में पार्टी की जीत और भाजपा के 400 पार के नारे को पूरा होने पर खुद को आश्वस्ता बताया। इस दौरान राज्य मंत्री लखन पटैल ने कहा कि राहुल सिंह ने महात्मा गांधी की बात को सुन लिया है और वह तब तक चैन से नहीं बैठेगें जब तक वह कांग्रेस को खत्म नहीं कर देंगे। वहीं इस दौरान उनके द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे है, बड़ी मुश्किल से एक उम्मीदवार मिला है जो हार के डर से मंच पर ही रोने लगा है। दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और किए जा रहे विकास कार्यों से भाजपा प्रंचड बहुमतों से जीतेगी। लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री और लोकसभा दमोह के सांसद रहे प्रहलाद पटैल ने कहा कि राहुल सिंह की जीत तो पहले से ही तय है और वह सांसद बन गए है, लेकिन मुझसे भी बड़ी जीत उन्हें दिलाने के लिए हम सभी को लगातार कार्य करना और आगे बढऩा है। वहीं अंत में लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह ने सभी से कहा कि इस लोकसभा में भाजपा को 40 वर्ष हो चुके है और अलग अलग भाजपा के लोग यहां से जीते है। आप सभी से अनुरोध है कि अपना आशीर्वाद मुझे दे। समय कम होने के चलते भले ही मैं लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा हूँ लेकिन आप से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र में सभी लोगों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की राम राम पहुंचाएं और भाजपा को देश भर में प्रचंड जीत दिलाए।

अंतिम दिन १२ अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07-दमोह संसदीय क्षेत्र से आज रिटर्निंग आफीसर के समक्ष अपरान्ह 3 बजे तक 12 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। नामनिर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों में डालचंद ने निर्दलीय, नंदनलाल निर्दलीय, अमित कुमार दुबे इंडियन नेशनल कांग्रेस, अमित कुमार दुबे निर्दलीय, तरवर सिंह लोधी निर्दलीय, तरबर सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामभजन बंशल समता पार्टी, दुर्गाबाई मझवार इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, राहुल नायक निर्दलीय, राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी, राहुल अहिरवाल निर्दलीय एवं भगवानदास प्रजापति निर्दलीय ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *