उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया में पेड़ हुआ धराशाई, नगर में बिजली व्यवस्था प्रभावित

दमोह। प्रदेश सहित जिले में भी बे – मौसम बारिश के साथ तेज आंधी तूफान के हालात देखने को मिल रहे हैं और इसके चलते कई परेशानियां भी सामने आ रही है। सोमवार को आंधी तूफान के चलते जिले भर में कई स्थानों से परेशानियों की स्थितियां सामने आई है जहां बारिश व आंधी के चलते नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई और घंटे तक यह क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे। ऐसे में बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए बिजली विभाग लगातार कार्य करते रहा।
आंधी के चलते टूटे बिजली के तार
नगर के पुराना तालाब सहित अन्य कई स्थानों पर तेज हवाओं के चलते जहां बिजली के तार टूट गए वहीं कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा जिसके चलते देर रात तक बिजली व्यवस्था सुचारु किया जाने के लिए कार्य किया जाता रहा हालांकि इस दौरान भी कई स्थानों की लाइट बंद रही। घंटो लाइट बंद होने के चलते आमजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत है करते नजर आए वही आमजन की शिकायतों को देखकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संबंध में स्थापित करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास किया और देर रात तक ज्यादातर स्थानों की बिजली व्यवस्था पुन बहाल हो चुकी थी।

पथरिया अंडर ब्रिज हुआ जलमग्न
दूसरे बड़ी घटना पथरिया के दमोह रोड स्थित अंडर ब्रिज में सामने आई जहां जारी तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के बीच ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंडरब्रिज जलमग्न हो गया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक अंडर ब्रिज से पानी निकासी के मार्ग को बंद कर दिया था ऐसे में सोमवार की तेज बारिश का पानी वहां भर गया और हालात यह बने कि यहां से वाहनों का निकलना भी संभव नहीं था। इसके चलते ब्रिज के दोनों और दर्जनों की संख्या में वाहनों की कतारे लग गई और घंटों यातायात बाधित रहा हालांकि हालातो को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और मौके पर जेसीबी को बुलाकर पानी निकासी मार्ग बनाने का प्रयास किया जाता रहा।

उत्कृष्ट विद्यालय में गिरा पेड़
इसी तरह पथरिया नगर के उत्कृष्ट विद्यालय की परिसर में लगा एक बड़ा पेड़ तेज आंधी के चलते धराशाई होकर स्कूल इमारत पर जा गिरा। गनीमत यह थी कि इस दौरान स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी जिसके चलते वहां पर कोई भी छात्र मौजूद नहीं था। हालांकि समीप ही शिक्षकों का कक्ष था जिससे हादसे की आशंका थी। विद्यालय में मौजूद शिक्षक अब पेड़ गिरने से हुई नुकसानी का आंकलन कर रहे हैं और उसके पश्चात उसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।
