इमलाई ग्राम में करेंगे आम सभा को संबोधित…
आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन जुटा तैयारी में…
व्यवस्थाओं में किया गया परिवर्तन….
दमोह। लोकसभा चुनाव चुनाव के चलते जहां कल 19 अप्रैल को प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होगी वहीं दूसरी ओर सियासी दल दूसरे चरण के लिए भी अपनी तैयारी करते दिखाई देंगे। लोकसभा दमोह के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रचार की कमान संभालेंगे और भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे।
इमलाई ग्राम में आम सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित आमसभा नगर की सीमा से लगे ग्राम ईमलाई में आयोजित की जा रही है जिसमें अपने तय 1 घंटे के प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खुजराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमलाई में ही आमसभा को संबोधित किया था और उसके परिणाम स्वरूप जिले की चारों विधानसभा में भाजपा को ऐतिहासिक और प्रचंड जीत मिली थी। ऐसे में अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और नेताओं में ही नहीं आम जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।यह रहेगा कार्यक्रम अपने 1 घंटे के कार्यक्रम में दोपहर 1.45 बजे दमोह पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ,1.55 सभा स्थल आगमन,2 बजे मंच आगमन और सभा संबोधन,,2.40 बजे मंच से प्रस्थान,2.45 बजे रवाना।
यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव