
दमोह।नगर के निजी शिक्षा संस्थान सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह में विभिन्न शिकायतों के आधार पर जांच समिति द्वारा सामने आए 10 बिन्दुओं के आरोप पत्र में मांगे गए उत्तर स्कूल समिति द्वारा में 07 बिन्दुओं के उत्तर समाधान कारक नहीं पाये गए। उक्त आधार पर कार्यवाही करते जिला शिक्षा अधिकारी एवं जांच समिति सदस्य सचिव एसके नेमा ने स्कॉल पर 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।