कलेक्टर सुधीर कोचर ने अमले के साथ किया तालाबों का निरीक्षण
दमोह। प्रशासन क्षेत्र के ऐतिहासिक तालाबों को एक बार पुनर्जीवित करने और उनके संरक्षण के लिए तैयारी कर रहा है। इसी मंशा से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर पालिका अमले के साथ नगर व नगर यह सीमा से जुड़े प्रमुख तालाबो का निरीक्षण किया और यहां के हालातो को जाना। इस दौरान राजनगर तालाब, फुटेरा तालाब, दीवान जी की तलैया, पुराना तालाब सहित पाठक तालाब आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से भी चर्चा की और तालाब से जुड़ी परेशानियों और तालाबों की संरक्षण के सुझावों को सुना। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस दौरान जानकारी दी कि आगामी बारिश के पूर्व तालाबों को इस स्थिति में लाया जाएगा कि वह आमजन के अधिक से अधिक उपयोगी बना सके और यह प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी और इसके लिए यदि जरूरत पड़ी तो जन सहयोग से भी अभियान को पूर्ण कराया जाएगा।
सुधीर कुमार कोचर (कलेक्टर)