जिला अस्पताल में अब ओपीडी लाइन में लगने से मिलेगी निजात

आभा आईडी के माध्यम से होगा ऑनलाइन पंजीयन

दमोह। स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों और उनके परिजनों को एक बड़ी राहत दे जा रही है और इसमें ओपीडी के लिए लगने बाली लंबी लाइनों में भी कमी होगी। दरअसल जिला चिकित्सलय दमोह में हितग्राही मूलक नवाचार को अमल में लाया जा रहा है जिसके लिए आप ओपीडी की लाइन ऑन को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए अप के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था की जा रही है। इस नई व्यवस्था के सबंध में सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव ने बताया बीमार आदमी को त्वरित उपचार मिले, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी लाइन में न लगना पड़े,इसलिये अब ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा भी जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है इसके लिए आमजन के लिए सिर्फ अपने एंड्रॉयड फोन पर आभा आई डी बनाते हुए, क्यू आर कोड स्कैन करिए,और मिनटों में अपनी पर्ची प्राप्त कीजिये।

एक स्कैन से होगा काम

इसी सबंध में आरएमओ डॉ विशाल शुक्ला ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार आप अपने एंड्राइड फ़ोन पर आभा एप्प डाउनलोड कीजिये। अपना आभा आई डी बनवाइये। जिला चिकित्सालय के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे क्यूआर कोड स्कैन कीजिये। इसके बाद सिर्फ 30 सेकेंड से 1 मिनट के अंदर बिना कोई जानकारी दिए अपनी पर्ची प्राप्त की जा सकती हैं। प्रारंभिक तौर पर यहसुविधा जिला अस्पतालके काउंटर क्रमांक 6 पर प्रारंभ भी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *