सामने आया कलेक्टर का एक और मानवीय पहलू, सागर निवासी युवक की मौत पर जल्द करवाया पोस्टमार्टम

ग्राम अभाना में कार्यरत युवक ने की थी आत्महत्या

दमोह। जिले वासियों के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर इन दिनों महज एक अधिकारी की नहीं बल्कि एक हेल्पलाइन की भूमिका निभाते नजर आ रहे है। किसी भी विभाग से संबंधित समस्या या मदद की जानकारी उन्हें मिलने पर वह संबंधित को राहत देने के लिए व्यक्तिगत रूप से समन्वय में भूमिका निभाते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जिसमें ग्राम अभाना में सागर निवासी एक युवक की मौत होने के बाद परिजनों के निवेदन पर कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य अमले को निर्देशित करते हुए प्राथमिकता से युवक का पोस्टमार्टम कराया ताकि परिजन समय पर शव लेकर वापस जा सके।

प्राप्त जानकारी अनुसार सागर निवासी हार्दिक रावत 20 वर्ष नोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम अभाना में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के रूप में कार्यरत था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को सागर में मिलने के बाद वह अभाना पहुंचे। चूंकि युवक की मौत असामान्य थी जिसके चलते युवक का पोस्टमार्टम कराया जाना आवश्यक था और इसके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित था। इस दौरान परिजनों द्वारा कलेक्टर से गुरुवार को ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई ताकि वह शव को लेकर वापस अपने घर सागर जा सके। ऐसे में कलेक्टर सुधीर कोचर ने परिजनों की परेशानी और दुख को समझते हुए, तत्काल स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के साथ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को गुरुवार को ही पूर्ण कराया जाए। निर्देशों के चलते जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम गुरुवार दिन ढलने के पूर्व कर उसे परिजनों को सौंप दिया और परिजन उसे लेकर सागर रवाना हो गए।

मामले के संबंध में मृतक के मामा विनोद राजवंशी ने बताया कि इस दुखद घटना में हमारी परेशानियों को समझकर प्रशासन ने जो सहयोग दिया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं और हमें यहां किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

मामले में सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभाना ग्राम में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हार्दिक रावत ने अपने अभाना स्थित घर में फांसी लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। सूत्र बताते हैं कि युवक किसी मोबाइल गेमिंग एप के चलते काफी कर्ज में था और संभवतः इसी के चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। हालांकि हैरानी की बात यह है कि थाना क्षेत्र के सामने आई इस घटना में नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर फिलहाल मामले एक आत्महत्या की सूचना ही पुलिस को होने की बात कहते हुए , जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे है और घटना के पीछे के कारण स्पष्ट ना होने का हवाला दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top