बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई कार,बाइक सवार दो युवकों की मौत

कार सवार मौके से भाग निकले कार सवार

दमोह। तारादेही थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर तारादेही पुलिस पहुंची और शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पंचनामा कार्रवाई की गई । हादसे का कारण तेज रफ्तार के साथ मवेशी को बचाने के चक्कर में यहां हादसा हुआ है जहां पुलिस जांच में जुटी हुई है

जानकारी अनुसार कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 1745 जो कि सागर जिले के महाराजपुर देवरी की और से तेज रफ्तार कार तारादेही की तरफ आ रही थी इसी दौरान तारादेही की और से आ रहे बाइक सवारों को खमतरा चौराहे पर टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराते हुए सामने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी की कार के सामने से परखच्चे उड़ गए साथ ही बाइक सवार दोनों युवकों मौके पर मौत हो जाने के साथ सड़क किनारे लगा पेड़ उखड़ कर दूर जा गिरा। हादसे के हादसे की जानकारी वहां पर मौजूद कुछ लोगों और राहगीरों द्वारा डायल 100 और 108 वाहन को दी गई जहां मौके पर पहुंचे वाहनो से मृतक युवकों को शवो को तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगते ही तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां परिजनों का रो रो हाल-बेहाल बना रहा।

सामान लेने निकले थे युवक

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया है हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जो एक ही ग्राम के रहने वाले हैं और समाज के नाते दोनों मृतक रिश्तेदार हैं जहां हादसे में मानसीग पिता परवेश गौड़ उम्र 28 वर्ष निवासी झमरा खलक पिता संतोष गौड़ उम्र 30 वर्ष निवासी झमरा है दोनों ही मृतक एक ही गांव के निवासी हैं और दोनों ही 12 बजे झमरा से तारादेही आए थे। मृतक मानसीग के पिता परवेश गौड़ ने बताया कि घर पर रिश्तेदार आए हुए थे जिनके के लिए सब्जी और घर की कुछ सामग्री लेने के लिए तारादेही गए लेकिन रास्ते में हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों मृतक अच्छे दोस्त हैं जो साथ में ही रहते थे घर की सामग्री लेने के बाद वापस अपने घर झमरा आ रहे थे लेकिन घर मौत की खबर पहले पहुंच गई

कार चालक मौके से भागा

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार सवार चालक भी हादसे गंभीर रूप से घायल हो गया है जो दूसरे वाहन से मौके से भाग गया है। बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो जाने और डर के कारण कार को छोड़कर चालक भाग गया है। हादसे में कार बुरी तरह से छतिग्रास्त हो गई है। तारादेही पुलिस द्वारा मृतकों का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवो का पोस्टमार्टम कराया गया है और शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तारादेही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *