दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से किशन तलैया में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ रामेश्वर पटेल, डॉ आरती पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर किशन तलैयामें 82 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बुखार, एनीमिया, पेट दर्द, दांत दर्द सहित किशोरी बालिकाओं, वच्चों व महिलाओं सहित प्रसूताओं की घर घर जाकर जांच की और शिविर में उपस्थित लोगों को घरों में उपलब्ध भोजन और मुनगा के फल फूल भाजी को शामिल करने की अपील की। इस दौरान बीएम दुबे, एपीएम नरेश राठौर, चाइल्डलाइन डायरेक्टर गोविन्द यादव, दीपिका ठाकुर, धरमदास पाल की उपस्तिथि रही।