आखिरकार तिहरे हत्याकांड के संदेही कॉलोनाइजर पर भी मामला दर्ज, मैनेजर भी बनाया गया आरोपी

आरोपियों को हथियार पैसा और वाहन उपलब्ध कराने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

दमोह।देहात थाना के ग्राम बांसा में सोमवार को हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस लगातार अपनी जांच को दिशा दे रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में संदेह ही माने जा रहे चर्चित कॉलोनाइजर रॉकी सुरेखा पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं उनके साथ उनके मैनेजर मोनू को भी आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व मृतक और आरोपियों के बीच हुए विवाद के चलते इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया जिसमें कॉलोनाइजर भी शामिल थे। हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य लगातार रॉकी सुरेखा पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा रहे थे। मामले में पुलिस द्वारा दो नए आरोपी बनाए जाने के बाद अब इस कुल 6 आरोपी नामजद हो चुके हैं जिनमें से तीन की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।

हथियार और अन्य मदद कराई मुहैया

मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस द्वारा मामले की लगातार जांच की जा रही थी वह जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें आरोपी रॉकी सुरेखा और उनके मैनेजर मोनू को हत्या के आरोपियों को हथियार, रुपए और वाहन की मदद कराई जाने के तथ्य सामने आए हैं इसके बाद दोनों पर भादवि की धारा 120 बी के तहत आरोपी बनाते हुए नाम जोड़े गए है।

गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू

मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद अब पुलिस की टीम शेष 3 आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार फिलहाल आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए,उनसे जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है और साथ ही साइबर सेल की भी मदद उनके संबंध में जानकारी जुटाने के लिए ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और मामले का पटाक्षेप होगा।

परिजनों ने बताया था जान का खतरा

उल्लेखनीय है कि जहां पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी, वही एक दिन पूर्व मृतकों के परिवार जनों में शामिल एक युवती रेखा विश्वकर्मा ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाए थे और आरोपियों पर कार्यवाही और गिरफ्तारी न होने के चलते उनकी जान को खतरा भी बताया था। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम लगातार पीड़ित परिवार के घर पर तैनात है जो किसी भी अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए तैयार है।

अभी भी सदमे में है पीड़ित परिवार

दूसरी ओर अपने परिवार के तीन सदस्यों को इस घटना में खो चुके पीड़ित परिवार के सदस्य अभी भी सदमे में हैऔर डरे सहमें नजर आ रहे हैं। घर की चादरों पर बने गोली के निशान अभी भी उन्हें भय पैदा कर रहे है। हालत यह है कि वह घटना से संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाने पर रोना शुरू कर देते हैं और वह आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग लगातार कर रहे हैं।

प्रशासन भी कर सकता है कार्यवाही

सूत्र बताते हैं कि मामले में आरोपी तय होने के बाद अब प्रशासन घटना से जुड़े आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने पर भी विचार कर रहा है। दरअसल पीड़ित परिवार के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। जिसमें आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग भी शामिल थी। ऐसे में अब आरोपियों के नाम सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही प्रशासन उनके घरों को तोड़े जाने की कार्रवाई भी अंजाम दे सकता है।

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *