दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में निर्माण कार्य के दौरान को दी गई पुलिया हादसों को निमंत्रण दे रही है। दरअसल यहां कुछ दिन पूर्व कराए गए एक नाली निर्माण कार्य के बाद यहां एक पुलिया निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जाना है। ऐसे में उक्त स्थान की पुरानी पुलिया को तो तोड़ दिया गया लेकिन नई पुलिया निर्माण की ओर पिछले एक सप्ताह से ध्यान नहीं दिया जा रहा। हालातो के चलते यहां खतरे का अंदेशा बन गया है और बच्चे भी यहां कई बार गिर चुके हैं। ऐसे में वार्डवासियों की यह मांग है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा सके ताकि कोई अप्रिय स्थिति ना बने। इस संबंध में नगर परिषद तेंदूखेड़ा के प्रभारी सीएमओ प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि पुरानी पुलिया से जल निकासी सही तरीके से नहीं हो रही थी। जिसके चलते ठेकेदार से पुलिया को गहरा कर उसे सही करने के लिए कहा गया है, ठेकेदार से कहकर इसे जल्द ही इसे पूर्ण कर दिया जाएगा।