शराब के नशे में भाई ही बन गया हत्यारा, हथौड़े से सिर फोड़कर कर दी बड़े भाई की हत्या

नोहटा थाने के ग्राम अभाना का मामला

दमोह। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अभाना में एक हत्या का मामला सामने आया है और हत्या करने बाला मृतक का सगा छोटा भाई है और यह हत्या शराब के नशे में हुए विवाद में कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अभाना ग्राम में रहने वाले छोटू पिता गोपाल चौधरी 36 वर्ष और अक्कू उर्फ हरिशंकर पिता गोपाल चौधरी 25 वर्ष शराब की नशे की आदि थे और इसी के चलते वह आए दिन एक दूसरे से विवाद करते रहते थे। शराब के नशे के चलते ही गुरुवार रात करीब 10 बजे,दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया और इस दौरान बड़ा भाई छोटू चौधरी घर पर हाथ में हथोड़ा लेकर घर के पास रखे पत्थरों को तोड़ने लगा, बड़े भाई को पत्थर तोड़ते देखा छोटा भाई हरिशंकर उसे रोकने पहुंचा और उनके बीच विवाद और भी बढ़ गया।

हथोड़ा छीनकर मारा सिर पर

इस विवाद के दौरान पत्थर तोड़ना रोके जाने पर मृतक ने आरोपी पर हथौड़ी से एक बार किया इसके बाद गुस्सा आए छोटे भाई ने उसे हथोड़ा छीनकर उसके सिर पर दे मारा। सर पर चोट लगने के बाद हरिशंकर के सर से खून बहने लगा और वह मौके पर ही गिर गया और इस दौरान उसे किसी ने भी नहीं देखा।

सुबह मिली लोगों को जानकारी

बताया जा रहा है की रक्तरंजिश अवस्था में मृतक रात भर वहीं पड़ा रहा और किसी ने भी उसे इस हाल में नहीं देखा जब सुबह करीब 8:00 बजे लोग उसे रास्ते से निकले तो उन्हें रक्त रंजिश अवस्था में मृतक पड़ा नजर आया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्राम के अन्य लोगों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोहटा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई उपरांत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को भी जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

अरविंद सिंह
नोहटा थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *