दमोह। जिले में मानवीय मूल्यों को शर्मसार करने वाले घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह का एक मामला फिर सामने आया जिसमें एक ४ वर्षीय मासूम के साथ दुरचार की घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में किए जाने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिर तारी कर ली है और मामला जांच में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार देहात थाना की सागर नाका चौकी अंतर्गत रहने वाले एक परिवार के लोग रविवार रात पुलिस के पास पहुंचे और उनके द्वारा मासूम के साथ हुई घटना की जानकारी दी गई। वहीं परिजनों के वयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित आरोपी को गिर तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी परिवार के सदस्यों से पहचान रखता है और उसी का फायदा उठाकर उसके द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है।