नदी में नित्यक्रिया करने गए अधेड़ पर मगरमच्छ ने किया हमला

गंभीर हालत 4में जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल रेफर

दमोह। बारिश के चलते नदियों के किनारे लोगों के लिए खतरा बनने लगे हैं। शुक्रवार को सामने आई थी इसी तरह के मामले में तेजगढ़ वन परिक्षेत्र की सीमा क्षेत्र से निकली व्यारमा नदी में एक वृद्ध पर मगरमच्छ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जहां युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी अनुसार तेजगढ़ थाना क्षेत्र के राजघाट से निकली व्यारमा नदी में नित्यक्रिता क्रिया करने बबलू पिता झल्लन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी गूढ़ा नित्य क्रिया करने के लिए व्यारमा नदी गया था इसी दौरान एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया।

निजी अंगों पर पहुंची चोट

घटना में अधेड़ के एक पैर का आधा हिस्सा मगरमच्छ ने खा लिया है और उसके निजी अंगों पर भी मगरमच्छ के हमले से नुकसान पहुंचा है। हमले के चलते पीड़ित चिल्लाया तो आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां घायल युवक को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल दमोह लेकर पहुंचे जहां से डाक्टरों द्वारा हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

20 दिन पहले भी एक बच्चे पर किया हमला

उल्लेखनीय है कि 19 जून को भी तेजगढ़ थाना क्षेत्र के दिनारी गांव में एक नाबालिग पर नदी में कपड़े धोते समय एक मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया था जहां उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी वन विभाग को मिलने पर दमोह डीएफओ महेंद्र सिंह उईके के निर्देश पर और तेजगढ़ रेंजर नीरज पांडेय मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर नेक नारायण खरे जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बबलू पटेल को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कराया गया है।

क्षेत्र में बढ़ रहा मगरमच्छों का खतरा

क्षेत्र में मगरमच्छों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। व्यारमा नदी जिले की सबसे बड़ी नदी है और यह तेंदूखेड़ा ब्लाक के अधिकाश ग्रामों से होकर निकली है जिसमें सैकड़ो मगरमच्छ अपना रहवास बनाये हुये है। दर्जनों की तादात में मगरमच्छ घाट पर बैठे रहते हैं और इसके घाटों के किनारे दर्जनों ग्राम भी बसे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *