धर्मांतरण के आरोपों के बाद हिंदूवादी संगठन और मसीही समाज के आरोप प्रत्यारोप….

हिंदूवादी संगठन ने की जांच की मांग तो दूसरी ओर मसीही समाज ने बताया संगठनों के झूठे आरोप

दमोह। जिले में लगातार सामने आ रही धर्मांतरण के आरोपों को लेकर जहां एक और पुलिस प्रशासन की जांच और कार्यवाही जारी है वहीं दूसरी ओर अब हिंदूवादी संगठन और मसीही समाज दोनो ही अपना विरोध जता रहे है। इसी क्रम में सोमवार को हिंदू जागरण मंच के बैनर तले संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके द्वारा हाथों में बैनर लेकर धर्मांतरण के विरोध में नारेबाजी की गई और साथ ही साथ मामलों में हो रही कार्यवाही पर भी सवाल उठाए गए। संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने शिकायतों के आधार पर मिशनरी संस्था से जुड़े अजय लाल द्वारा संचालित छात्रावास और संस्थानों का स्वयं ही निरीक्षण कर इन संस्थानों द्वारा किये गए अवैध धर्मांतरण गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर मामला दर्ज कराया था जिसमे उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। इसके अलावा पूर्व में तत्कालीन तहसीलदार द्वारा मिशन अस्पताल के अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु 3 आदेश दिये थे, लेकिन इसपर रसूख और मिलीभगत के चलते कार्यवाही नहीं हुई और बाद में संबंधित न्यायालय से स्थगन ले आए। उक्त मिशन हॉस्पिटल के करीब 2.37 एकड़ रकवे को तत्कालीन कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने भी अतिक्रमण मुक्त करने को कहा था, पर कोई कार्यवाही नही की जा सकी।

अतिक्रमण हटाने और जांच की मांग

ज्ञापन के माध्यम से विवादों में चल रहे मिशन अस्पताल प्रबंधन पर कुछ दिन पूर्व सामने आई शिकायत पर और मामला दर्ज होने के बाद कुछ कर्मचारियों ने अस्पताल में हो अवैध गतिविधियों में मिशन अस्पताल के संचालन अभिजीत लाल को क्लीन चिट देने का काम किया और उक्त कर्मचारी पूर्व के लोकायुक्त के एक मामले में ट्रैप हुए थे और उन्हें नौकरी से निकाला गया था और वह कई बेनामी संपत्तियों के मालिक भी है, जिसकी जांच की जाए। इसके अलावा धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग सहित अस्पताल के अतिक्रमण हटाने के लिए मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई।

मसीही समाज ने बताया झूठ

समाज के मुखिया पर सामने आ रहे आरोप और जांच की स्थिति को देखकर मसीही समाज भी ज्ञापन के माध्यम से विरोध जाता रहा है और समाज के कुछ लोगों द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और हिंदू जागरण मंच द्वारा छूट और निराधार आरोप लगाते हुए झूठे मामले दर्ज कराए जाने की बात कही। और साथ ही साथ ऐसे आरोप लगाए जाने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए समाज को सुरक्षा दिए जाने की मांग उनके द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *