भारत भवन में आयोजित 10 दिवसीय समारोह में युवा नाट्य मंच ने दी “शादी का प्रस्ताव” की प्रस्तुति
दमोह। नगर में नाट्यकला से जुड़े कलाकारो ने अपनी अभिनय कला को भारत भवन में दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया। भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय मध्यप्रदेश रंगोत्सव में बुधवार को युवा नाट्य मंच द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची के निर्देशन में लेखक अंतोन चेखव के रूसी नाटक शादी के प्रस्ताव का मंचन किया। अंदरूनी प्रेम और बाहरी लड़ाई की आत्मा को लेकर चलने वाले इस नाटक में कलाकारों ने अपने उम्दा अभिनय से लोगों का न सिर्फ हसाया बल्कि सोचने पर भी मजबूर किया जिससे नाटक को उपस्थित दर्शकों की जमकर सराहना मिली।
निर्देशक ने भाषा रूपांतरण के बाद भी नाटक की मूल आत्मा को जिंदा रखा और नए और स्थानीय परिवेश को जोड़कर उसे समसामयिक बनाए रखने में सफल रहे है। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा सहित मध्यप्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी उपस्थित रहे।
नाटक के प्रमुख कलाकारो में चूवोकोव लोमोव बने राजीव अयाची,लोमोब में बृजेंद्र राठौर, नतालिया में शिवानी वाल्मीक, पीटरके रूप में अनिल खरे और सोफिया दीक्षा सेन रही।संगीत संयोजन देवेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव राजीव अयाची, इलेक्ट्रॉनिक ध्वनि संयोजन पंकज चतुर्वेदी, प्रकाश संयोजन संजय खरे, राजबहादुर अग्रवाल, हरिओम खरे, मेकअप में अमृता जैन, नयन खरेअनिल खरे, अमृता जैन सहित पारस गर्ग,एहकाम खान, अनुनय श्रीवास्तव, अनुभव श्रीवास्तव, हर्ष विश्वकर्मा, तन्नू चौरसिया रहे।