धरना प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग,प्रशासन को मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
दमोह। जिला अस्पताल में पिछले दिनों सामने आई लापरवाही और चार प्रसुताओं की मौत के बाद अब राजनीतिक दलों ने भी मामले में अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है और इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस जनों ने आरोप लगाए की चार प्रसुताओं की मौत एक गंभीर घटना है और इतनी बड़ी घटना को भी शासन प्रशासन गंभीरता से लेते हुए नहीं दिख रहा है और ना ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरता हुई नजर आ रही है। ऐसे में हमारा यह है धरना राजनीतिक नहीं इस बात के लिए है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो धरना उपरांत उनके द्वारा मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार जनों को 20-20 लाख की सहायता दिलाए जाने की मांग भी की गई और अंत में घटना में मृत लोगों की शांति के लिए मौन भी रखा।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अजय टंडन, जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन,मनु मिश्रा सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही साथ ही साथ मौके पर पुलिस प्रशासन अपने इंतजामों के साथ तैनात रहा।