हिरण का शिकार कर बाइक से ले जा रहे थे आरोपी, 1 गिरफ्तार,1 फरार

बंदूक की गोली से किया था शिकार, मामला दर्ज

दमोह।अनुविभाग के रनेह थाना क्षेत्र में मंगलवार को हिरण का शिकार कर बाइक से ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही कार्यवाही के दौरान एक आरोपी मौके से भाग गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि रनेह थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बिलां के पास झामर गांव के आगे दो लोग एक बाइक पर हिरण का शिकार कर बोरे में भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने बाइक का पीछा कर बाइक सवारो को रोकना चाहा लेकिन इस दौरान बाइक सवार आरोपियो द्वारा बोरे में बंद कर ले जाए जा रहे मृत हिरण को रास्ते में फेंक दिया और भागने लगे।

आरोपियों का किया पीछा

पुलिस नें आरोपियो का पीछा करते हुए एक आरोपी गुड्डू पिता भगवान सिंह 38 वर्ष निवासी सड़क हरदुआ को पकड़ा गया वहीं दुसरा आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी, पशु चिकित्सक रनेह थाना पंहुचे और हिरण के शव को पशु चिकित्सालय हटा लाया गया जहां डाक्टर्स की पैनल द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया गया।

2 वर्ष का था हिरण

जानकारों के अनुसार शिकार किया गया नर हिरण जो कृष्ण मृग से जाना जाता है और उसकी उम्र 2 वर्ष से ज्यादा है। उसको आरोपी शिकारियो द्वारा बंदूक की गोली मारा गया। हिरण के शरीर में बाईं ओर गोली लगनें से उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपियो के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत धाराओं में मामला पंजीबद्व किया गया।

इस कार्यवाही में रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह निरंजन सउनि.एनजी मिश्रा ,प्र.आर. सतीष पांडे,।आरक्षक धर्मेन्द्र,ऋषिराज ,प्रदीप,हर्ष सहित वन विभाग से वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी, डिप्टी रेंजर जयप्रकाश दुबे, वनरक्षक यशवंत पांडे, पशु विभाग से पैनल के द्वारा मृत हिरण का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ बीके असाटी, डॉ सोमिल राय, डॉ आत्मानंद मिश्रा की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *