मुंशी प्रेमचंद जयंती पखवाड़े पर आयोजित हुई गोष्ठी, साहित्यकारों ने रखे अपने विचार

पखवाड़े में आयोजित हो रहे विभिन्न साहित्यिक आयोजन

दमोह। प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जन्म जयंती पर विशेष आयोजनों का पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में नगर के फुटेरा वार्ड स्थित शिल्पी नाटक गृह में विशेष साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन का प्रारंभ मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद उपस्थित साहित्यकार रमेश तिवारी, नरेंद्र दुबे,ओजेंद्र तिवारी, पीएस परिहार ने मुंशी प्रेमचंद के जीवन, उनकी लेखन कला और आम जनमानस पर उनके लेखन के प्रभाव पर प्रकाश डाला। वही डॉ आलोक गोस्वामी और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन से जुड़े विशाल पालीवाल ने मुंशी प्रेमचंद के लेखन में सामाजिक न्याय और संविधानिक पहलुओं से जुड़े पहलुओं पर भी अपने विचार रखें।

लघु नाटिका का हुआ मंचन

गोष्ठी के उपरांत युवा नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक पंच परमेश्वर का मंचन सभागार में किया गया और अंत में साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं उपस्थित जनों के सुनाई। कार्यक्रम का संचालन वैभव नायक ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची, अनिल खरे, देवेश श्रीवास्तव, संजय खरे, बृजेंद्र राठौर, शिवानी वाल्मीक, दीक्षा सेन रही, पंकज चतुर्वेदी, नयन खरे पारस गर्ग,एहकाम खान, अनुनय श्रीवास्तव, अनुभव श्रीवास्तव, हर्ष विश्वकर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *