आरोपियों के घर पर बुलडोजर करवाई और मामले में आरोपी बड़ाए जाने की कर रहे थे मांग
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा में गुरुवार रात चाकू के हमले से बुरी तरह घायल हुए बड़ापुरा निवासी जतिन पिता लखन राज 22 वर्ष की दमोह से जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर मामले से जुड़े तीन आरोपियों सौरभ अहिरवाल, गौरव अहिरवाल और अतुल अहिरवाल को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस कार्यवाही के बीच शनिवार को मृतक के परिजनों का गुस्सा सड़क पर आ गया और उन्होंने अपना आक्रोश घटना को लेकर जताना शुरू कर दिया।
आरोपियों के घर बुलडोजर कार्यवाही की मांग
शनिवार को परिजन सड़क पर जाकर अपना विरोध जताने लगे और इस दौरान बस सड़क पर ही बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाया इसका प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। गुस्साए परिजन लगातार मांग कर रहे थे कि मामले में और भी लोग शामिल हैं जिन्हें पुलिस द्वारा आरोपी बनाया जाए साथ ही साथ उनकी मांग यह भी थी कि पुलिस प्रशासन आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उनके घरों को तोड़े। काफी देर तक परिजनों के विरोध प्रदर्शन के चलते हंगामे के हालात बने रहे। इसी बीच मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम आरएल बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों की मांगों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी आरोपी जांच में सामने आएंगे उन पर मामला दर्ज किया जाएगा और साथ ही नियम अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और वह सड़क से हटे।