बादीपुरा ग्राम में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 6 बीमारों में 2 हुए जबलपुर रैफर

दूषित पानी बताया जा रहा कारण, स्वास्थ्य टीम ने वितरित की दवा

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के गांवों में फैली गंदगी और दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। इसी तरह का एक मामला ग्राम बदीपुरा में सामने आया 6 लोग उल्टी दस्त की समस्या से पीड़ित हो गए। बीमारों को उनके परिजनों द्वारा तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते जबलपुर रेफर करना पड़ा।

घटना के पीछे की प्रमुख वजह दूषित पानी बताया जा रहा है, जो एक कुए का था।जिसके चलते पंचायत द्वारा ग्राम में पाउडर का छिड़काव आदि शुरू कर दिया गया है। घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य अमले ने मौके पर पहुंचकर दवाइयां का वितरण शुरू कर दिया है।

शनिवार रात से बिगड़ने लगी हालत

सामने आ रही जानकारी अनुसार ग्राम के कुछ लोगों की शनिवार रात से हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत देखी गई जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे और उनका इलाज शुरू किया गया। बीमार हुए लोगों में लोकेंद्र सेन 19 वर्ष, हिमोबाई लोधी 75 वर्ष,ज्योति लोधी 17 वर्ष, आरती लोधी 32 वर्ष को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस दौरान आरती लोधी सहित एक अन्य बीमार जो निजी अस्पताल में इलाजरत था दोनों को जबलपुर रेफर कर दिया गया।वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने घरों में वितरित की दवा

मामला सामने आने के बाद रविवार सुबह तेन्दूखेड़ा अस्पताल से एक टीम ग्राम पहुंची भेजी, जिसने घर घर पहुंचकर लोगों का इलाज परीक्षण करके उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराया। इस दौरान लोगों से साफ शुद्ध पानी पीने सहित अपने आसपास साफ सफाई बनाने की सलाह दे रही है। इस संबंध में सीबीएमओ डॉ आरआर बागरी ने बताया कि बादीपुरा गांव में पूर्व में ही इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं यहां पर बारिश का पानी कुआं सहित अन्य जलस्रोत में जाने से लोग बीमार होते हैं। अभी सभी का इलाज चल रहा है और अब सभी लोग ठीक है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र जैन का कहना है कि पूरे गांव में पाउडर का छिड़काव कराया गया है और साफ सफाई की गई है जिस कुए का पानी पीने की बात कही गई है उसमें भी दवाई का छिड़काव किया गया है।

गंदगी के चलते बिगड़े हालात

लोगों की तबीयत बिगड़ने और स्वास्थ्य अमले द्वारा ग्राम में पहुंचकर कमान संभालने के बाद बीमारी के जो हालात सामने आए हैं उसके पीछे सबसे बड़ी वजह है ग्राम में फैली गंदगी है। पूरे ग्राम में कीचड़ और गंदगी का आलम दिखाई दे रहा है और संभवतः इसी के चलते पानी भी दूषित हो गया जिसका खामियाजा लोगों को बीमार होकर चुकाना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में फैली इस गंदगी के हालातो के संबंध में जब जनपद सीईओ मनीष बागरी शिव चर्चा किए जाने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top