हिंडोरिया थाने की बांदकपुर चौकी और देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने की कार्यवाही
दमोह। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है और पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से कार्यवाही करते हुए करीब 500 लीटर अवैध शराब जप्त की है। जहां एक मामले में अवैध शराब को कार से परिवहन कर कर ले जाया जा रहा था तो दूसरे मामले में घर पर रख कर शराब को अवैध रूप से बचा जा रहा था। उक्त मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
हिंडोरिया थाना में कार से जप्त हुई 50 पेटी शराब
मामले में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभाना रोड तरफ से गाडी क्र. एमपी 15 सीसी 6618 में अवैध शराब भरकर बांदकपुर तरफ आ रही है, सूचना पर अभाना केवलारी रोड शिवसदन स्कूल के पास आम रोड पर खंबे के बल्व के उजाले में एक चार पहिया वाहन अभाना तरफ आता दिखा, जिसे हमराह स्टाफ के रोककर चैक किया. जो उक्त वाहन में आगे दो व्यक्ति बैठे मिले व पीछे वाली सीट में खाकी रंग के कार्टून रखे मिला। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम छत्रपाल पिता कोमलसींग लोधी 19 वर्ष गड़िया वार्ड हटा व चालक के बाजू में आगे बैठ व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पिता रामेश्वर नायक 33 वर्ष निवासी बालाजी वार्ड हटा होना बताया। वहीं उक्त वाहन में 25 नग में लाल मसाला शराब व 25 नग में प्लेन शराब कुल 450 लीटर अवैध शराब रखी मिली। कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे सेदो मोबाईल कीमती 15000 व एक मारुती कंपनी की ईको कीमती 2 लाख पचास हजार रुपये की कुल मशरूका जप्त कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में दो फरार आरोपी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है साथ ही पुलिस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक कीर्ति सोमवंशी ने टीम को इनाम की घोषणा की है।
सुभाष कॉलोनी में घर पर मिली शराब
दूसरे मामले में देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक घर से करीब 100 पाव अवैध देशी शराब पकड़ी है। वही इस शराब को बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। सामने आ रहा है कि उक्त शराब नगर के चरहाई बाजार स्थित शराब दुकान से लाई गई थी और यहां बेची जा रही थी। जिसके चलते पुलिस मुक्ति शराब दुकान से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है और पूछताछ वह तथ्यों के आधार पर मामले में अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
पुलिस की उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा का निर्देशन, सीएसपी अभिषेक तिवारी व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी का मार्गदर्शन, देहात थाना प्रभारी आरएस बागरी व हिंडोरिया थाना प्रभारी सरोज ठाकुर के नेतृत्व में जबलपुर नाका चौकी प्रभारी बीएस हजारी, बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा सहित एसआई शिवनायण यादव, प्रधान आरक्षक भानू उपाध्याय, मयूर बडगैया, सैनिक प्रसाद दुबे की भूमिका रही।