बीमारी के चलते मौत की जताई जा रही आशंका पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपरांत स्पष्ट होगा कारण
दमोह।कोतवाली थाना अंतर्गत अस्पताल चौक के समीप स्थित मानस भवन परिसर में गुरुवार सुबह एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। मृतक का शव वहां दुकानों में बनी गैलरी में पड़ा हुआ था और काफी समय तक लोग उसे शराब के नशे में वहां पड़ा होना मानते रहे लेकिन जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक में कोई हलचल होती नहीं दिखाई दी तो किसी आशंका को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक की जांच कराई गई तो उसके मृत होने की पुष्टि हुई। काफी देर के बाद उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सकी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मानस भवन की प्रथम पंक्ति में स्थित अपना मेडिकल स्टोर के सामने एक युवक उल्टा पड़ा हुआ था जो नीली शर्ट और काला पेंट पहने हुए था। काफी समय बीत जाने के बाद सुबह करीब 11:00 तक युवक में कोई भी हलचल होती नहीं दिखाई दी तो दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद कोतवाली थाना से दो आरक्षक मौके पर पहुंचे और स्पष्ट हुआ की युवक की मौत हो चुकी है और उनके द्वारा इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
मौके पर पहुंचे सीएसपी
नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में शुमार मानस भवन में इस तरह से एक शव पड़ा होने की सूचना पाकर पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी भी हरकत में आए और तत्काल ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी पहुंचे। उनके द्वारा युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए और आसपास की दुकानों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया। उक्त जांच में यह सामने आया कि यह युवक रात करीब 11:30 से यहां मौजूद था। मृतक की सब की तलाशी के दौरान उसकी जेब से ब्लड सैंपल रिपोर्ट की कुछ पर्चियां बरामद हुई जिसके आधार पर उसकी पहचान नगर की जटाशंकर कॉलोनी निवासी दीनदयाल सोनी के रूप में करते हुए उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से बीमार था और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। कयास लगाए जा रहे है कि बीमारी के चलते ही वह किसी काम से मानस भवन आया और इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी पुष्टि
द्वारा शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत मार्ग जांच में लिया है। पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।