दमोह। नोहटा थाना की बनवार पुलिस चौकी अंतर्गत गांव गोला पट्टी में शुक्रवार शाम एक किनारा दुकान में रखा सिलेंडर फट गया जिससे दुकान में भीषण आग लग गई और एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम में किराना दुकान संचालित करने वाले तेजी आदिवासी 45 वर्ष निवासी गोलापट्टी जब शाम को पूजा कर रहा था उसी दौरान वहां रखे सिलेंडर में आग लग गई और उसके बाद जोरदार धमाके के बाद सिंलेडर भी फट गया। इसके चलते आग की लपटों ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया जिससे तेजी भी उसने बुरी तरह झुलस गया। मामले की सूचना 108 वाहन को दिए जाने के बाद भी वहां वाहन नहीं पहुंचा जिसके बाद ग्रामीण घायल को बाइक से बनवार चौकी लेकर आए जहां पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में किराना दुकान में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है और यह भी सामने आ रहा है कि किराना व्यापारी दुकान में पैट्रोल रखकर भी बेचता था जिससे भी आग तेजी से फैली।