कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी कॉलोनी का मामला
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मंदिर जा रही एक महिला के गले से चैन स्नेचिंग किए जाने मामला सामने आया है। घटना सामने के आने के बाद जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं दूसरी ओर आमजन इस तरह की घटनाओं को लेकर भय में दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात करीब 9 बजे नगर के राजीव कॉलोनी सिविल वार्ड-5 निवासी अर्चना पति आलोक जैन उम्र 53 पर्यूषण पर्व के चलते घर से राजीव कालोनी स्थित जैन मंदिर की ओर जा रही थी। इसी दौरान मंदिर के समीप काली बाइक पर आए दो बाइक सवारों ने महिला के गले से सोने चैन खींची और वहां से तेजी से भाग गए।
सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार
घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार आसपास लगे सीसीटीवी कमरे में भागती नजर आ रहे हैं जिन्होंने में से एक ने हेलमेट भी पहना हुआ है। पुलिस बाइक सवारों के भागने वाले मार्ग को कंगाल रही है जिससे उनकी संभावित लोकेशन तक पुलिस पहुंच सके। घटना के बाद पीड़िता द्वारा अपने परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उनके द्वारा उनसे छीनी गई चैन का वजन 20 ग्राम से अधिक बताया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी कोतवाली, थाना प्रभारी आनंद ठाकुर द्वारा टीम गठित कर बाइक सवार की घटना के पूर्व आने जाने वाले मार्गों की लोकेशन भी शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से दिखाई जा रही है और आसपास के थाना क्षेत्र को भी सूचना देकर अलर्ट किया गया है।