धान की खेत में सामने आए नजारे को देख लोग भयभीत
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत एक ग्राम में शनिवार को एक विशालकाय करने एक सियार को अपना शिकार बनाया और देखते ही देखते उसे निगल लिया। इस दृश्य को देखकर स्थानीय लोग सकते में आ गए और उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और वन अमले को दी गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत भोंडीखुर्द गांव में शनिवार सुबह किसान डब्ब्ल यादव के खेत लगी धान की फसल जमीन पर बिछी हुई थी जिसके चलते लोग इसका कारण जानने पास में पहुंचे तो उन्होंने में विशालकाय अजगर को एक सियार को निगलते हुए देखा जिससे लोग भयभीत हो गए और वहां से दूर हट गए। इसके बाद पुलिस एवं वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को अजगर से दूर रहने की समझाइस दी।
रेस्क्यू के लिए करना होगा इंतजार
खेत में आए अजगर को वन अमले द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ जाना है लेकिन देर शाम तक अजगर ठंडक के चलते सियार को निगले हुए वहीं पड़ा है और वहां कीचड़ भी है। क्योंकि अजगर अभी शिकार को निकले हुए हैं और उसे पचाया नहीं है जिसके चलते उसका रेस्क्यू किए जाने पर उसे नुकसान हो सकता है। ऐसे में वन अमला शिकार पचाने तक अजगर का रेस्क्यू नहीं कर रहा है और उक्त स्थान की घेराबंदी कर अजगर की सुरक्षा कर रहा है। परिस्थितियों को देखते हुए अजगर का रेस्क्यू खेत से किया जाएगा।