शराबी ट्रक चालक ने रौंद दी ऑटो में सवार 8 जिंदगियां

देहात थाना के दमोह कटनी मार्ग पर सामने आया भीषण सड़क हादसा, दो गंभीर जबलपुर रेफर

क्षत विक्षत शवों को देखकर दहले लोग, जेसीबी से निकाला गया ट्रक में फसा ऑटो

दमोह। देहात थाना के दमोह कटनी राजमार्ग पर समन्ना के समीप मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। घटनामे एक ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी इसके बाद ऑटो ट्रक के साथ ही घसीटता चला गया और ट्रक के नीचे ऑटो के साथ उसमें बैठी सवारियां भी दब गई। इस भीषण हादसे को देखकर राहगीरों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित एंबुलेंस और जेसीबी भी पहुंची और ऑटो में फंसे लोगों को निकलने का सिलसिला शुरू किया लेकिन ज्यादातर लोग निकल जाने के पहले ही दम तोड़ चुके थे। एंबुलेंस की सहायता से ऑटो में सवार सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया तो गया जिसमें सात लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी और तीन गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया जिसमें भी एक इलाजरत महिला की देर शाम मौत हो गई। घटना में ऑटो चालक को छोड़कर सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और आरोपी ट्रक का चालक घटना के समय नशे में बताया जा रहा है।

बांदकपुर जा रहा था परिवार

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के शोभा नगर निवासी गुप्ता परिवार में श्राद्ध पक्ष के चलते सोमवार को तिथि थी और उनके परिवारजन और रिश्तेदार उनके घर आए थे। बुधवार को बांदकपुर दर्शन करने परिवार के 9 लोग ऑटो में सवार होकर बांदकपुर जाने के लिए निकले। दमोह कटनी मार्ग पर मिड वे के समीप पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 जेडसी 5374 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और ऑटो को अपने साथ फंसा कर खींचता हुआ ले गया। इस दौरान ऑटो में सवार कल 10 लोगों में से तीन लोग उछलकर बाहर जा गिरे और बाकी लोग और ऑटो ट्रक के नीचे फंसकर दबते चले गए।

तेजी से शुरू किया गया बचाव कार्य

भीषण घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला तेजी से हरकत में आया और तत्काल ही मौके पर एंबुलेंस और जेसीबी को रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो में फंसे रक्त रंजित और गंभीर हालत में दिख रहे लोगों को तेजी से निकलकर अस्पताल रवाना किया जाने लगा। दूसरी और अस्पताल में भी सीएमएचओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले ने अपनी कमान संभाली लेकिन अस्पताल लाए जाने के पहले ही 7 लोग दम तोड़ चुके थे। इस भीषण घटना का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है की ऑटो से निकाले गए लोगों में से एक का सिर पूरी तरह कुचल चुका था और दूसरी और घटना को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी भी वहां के हालात देख सकते में आ गए थे।

घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर

घटना में तीन गंभीर लोगों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और इस दौरान उनकी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस व प्रशासन से समन्वय गए स्थापित कर ग्रीन कॉरिडोर निर्मित किया गया ताकि एंबुलेंस बगैर किसी परेशानी और रुकावट के जल्द से जल्द जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके साथ ही साथ जबलपुर कलेक्टर से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया गया की मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही घायलों को तत्काल इलाज शुरू किया जा सके। हालांकि जबलपुर पहुंचने मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई।

तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

हालातो को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला अस्पताल के शव गृह से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया और देर शाम दमोह में मृत लोगों की पोस्टमार्टम कार्यवाही पूर्ण कर गई। वही जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मृत हुई महिला का पोस्टमार्टम कार्यवाही जबलपुर में ही पूर्ण होगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते समय परिजन रोते बिलखते दिखे और वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गई।

यह हुए हादसे के शिकार

इस हादसे में कुल 8 मौतें अभी तक हो चुकी है जिसमें साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता 12 वर्ष निवासी शोभानगर, होरीलाल गुप्ता निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़, राजेश पिता रामशरण गुप्ता 50 वर्ष निवासी शोभानगर, गायत्री पति राकेश गुप्ता 40 वर्ष निवासी शोभानगर, आलोक पिता मुन्नालाल गुप्ता उम्र 40निवासी मोहन टॉकीज के पास जिला दमोह, शिवा पिता राजेश गुप्ता 13 वर्ष निवासी शोभानगर, महेन्द्र पिता राकेश गुप्ता 05 वर्ष निवासी शोभानगर,गीता पति राजेश गुप्ता 50 वर्ष निवासी शोभा नगर है। वहीं जबलपुर में इलाजरत घायलों में भारती पत्नी राकेश साहू निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़, रोहित पिता राकेश गुप्ता 5 वर्ष शामिल है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की पहचान नीलेश पिता राजू लोधी निवासी जुझार बक्सवाहा के रूप में की है जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है।

आरोपी वाहन चालक

घोषित की सहायता राशि

इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए घटना में मृत लोगों को 2 लाख की सहायता राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। इसके अलावा लोकसभा दमोह के सांसद राहुल सिंह लोधी ने जिला अस्पताल मामले की जानकारी लेते हुए परिवार को उचित सहायता व कार्यवाही के निर्देश देते हुए घटना पर अपना दुख जताया। जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने भी अपना दुख जताया है।

घटना में फिर सामने आई लापरवाहियां

इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक बार फिर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक सर्वेश्वर ट्रांसपोर्ट कंपनी का है जिसका चालक घटना के समय अत्यधिक शराब की नशे में था। ऐसे में सड़क पर दौड़ रहे भारी वाहनों की स्थिति को समझा जा सकता है। दूसरी ओर घटना का शिकार हुए ऑटो में भी क्षमता से अधिक 10 सवारियां सवार थी जो भी एक लापरवाही को दर्शाती है। मामले में कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन विभाग ने आरोपी ट्रक की फिटनेस व परमिट निरस्त कर दी है और उसका पंजीयन भी एक माह के लिए निरस्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *