भगवान कभी ना दिखाए ऐसा दिन…

एक साथ निकली 9 आर्थियों को देख गमगीन हुए लोग..

सुबह होते होते और बढ़ गया मौतों का आंकड़ा…

मेडिकल कॉलेज में एक और मासूम ने तोड़ा दम.

दमोह। घर से खुशी-खुशी देव दर्शन के लिए निकले लोग.. एक सड़क हादसा और कुछ ही घंटों में एक एक करके हुई मौत.. मंगलवार के इस घटनाक्रम को लेकर गमगीन और दहले लोगों और मृतकों के परिजनों के लिए बुधवार का दिन और भी भारी होता चला गया.. जहां सुबह होते ही जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मासूम रोहित गुप्ता भी जिंदगी की जंग हार गया.. तो दूसरी ओर सभी कार्यवाही उपरांत जब शव अंतिम संस्कार के लिए घर भेजे गए तो देखने वालो का दिल भी बैठने लगा..

शोभानगर से एक साथ 8 और पुराना थाना से 1 शवयात्रा जब अंतिम संस्कार के लिए जटाशंकर और हटा नाका मुक्तिधाम के लिए निकली तो रोते बिलखते परिजनों के साथ साथ कांधा दे रहे लोगों के भी गले रूंधने लगे और हर एक के मन में एक ही बात आ रही थी कि भगवान ऐसा दिन फिर कभी ना दिखाए।

शासकीय अमले ने निभाई जिम्मेदारी

इस हादसे के चलते अंतिम संस्कार के दौरान पीड़ित परिजनों के साथ प्रशासनिक अमला खड़ा नजर आया और प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियां को भी निभाया। जहां जबलपुर में मृत हुए मासूम और महिला के शव को पोस्टमार्टम करा कर विशेष वहां से दमोह लाया गया वहीं इस दौरान एसडीएम आरएल बागरी और तहसीलदार मोहित जैन ने अपने हमले के साथ पहुंचकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रूपये ने तत्काल सहायता राशि सौंपी। मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग और आम जन पीड़ित परिजनों के बीच पहुंच गया था वही अंतिम यात्रा के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी वहां मौजूद थे। उनके द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और आमजन को भी यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि ऐसे हाथ से फिर कभी न होने देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

एक ही परिवार से चले गए 7 लोग

इस घटना में मृत हुए लोगों में ज्यादातर एक ही परिवार से है। जहां एक ही गुप्ता परिवार के 7 लोग इस घटना के चलते इस दुनिया में नहीं रहे वहीं दूसरी ओर बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी होरी गुप्ता भी इसी परिवार का एक रिश्तेदार है। घटना में मृत एक अन्य युवक जो ऑटो चालक था वह एक अन्य गुप्ता परिवार से है। ऐसे में अब हर एक यही प्रार्थना कर रहा है कि मौतों का सिलसिला अब आगे न बड़े और जबलपुर में इलाजरत महिला जल्द स्वास्थ्य होकर अपनो के बीच लौटे।

यह हादसा दुखद है और प्रशासन पीड़ित परिजनों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जायेगी

सुधीर कोचर
कलेक्टर
दमोह

हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास और कार्यवाहियां की जा रही है, सभी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है

श्रुतकीर्ति सोमवंशी
पुलिस अधीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *