स्कूटी की टक्कर से मासूम की मौत तो तेज रफ्तार बस ने मारी डायल हंड्रेड को टक्कर
दमोह। जिले में सड़क हादसों का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भी दो सड़क हादसे सामने आए जिसमें एक मासूम की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इसके पहले मंगलवार को एक अन्य हादसे में भी एक युवक की मौत हुई है।
पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जिसमे ऑटो से उतर रहे एक मासूम को एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार अक्षय पिता धर्मेंद्र अहिरवार 8 वर्ष निवासी नया बाजार नंबर- 3 मल्लपुरा अपने मामा के यहां मगरोन घूमने गया था। वहां से लौट के बाद मासूम जब ऑटो से उतर रहा था इसी दौरान एक स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कार्रवाई उपरांत मामला जांच पर लिया है।
बस ने मारी डायल 100 को टक्कर
दूसरा हादसा बुधवार सुबह देहात थाना की सागर नाका चौकी अंतर्गत सामने आया जिसमें एक यात्री बस ने एफआरवी वाहन डायल 100 को टक्कर मार दी। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन डायल 100 के साथ बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी अनुसार छतरपुर से जबलपुर चलने वाली बस क्रमांक एमपी 21 पी 0786 ने सागर नाका वायपास के समीप खड़े एफआरवी को खड़ी 100 डायल क्रमांक एमपी 04 टीए 775 को सामने से टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिवहन विभाग अधिकारी क्षितिज सोनी व यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस को जब्त करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू की जा रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
हिंडोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपनी मौसी के घर ग्राम बलेह थाना रहली बाइक से जा रहा पन्ना थाना क्षेत्र के रामपुर खजरी निवासी अभिषेक उर्फ संजू पिता ओंकार पाल 25 वर्ष को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत मार्ग जांच में लिया है और अज्ञात आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।