दमोह। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बायपास की समीप से मवेशियों से भरे ट्रक को जप्त किया है। जप्त किए गए ट्रक से 29 भैंसों सहित दो पड़ा पाए गए हैं जिन्हें फिलहाल कोतवाली में रखा गया है। मामले में ट्रक में क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरे जाने के चलते पुलिस ने दो आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पशुओं के संबंध में जानकारी जुटा जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धरमपुरा रेलवे फाटक के पास एक ट्रक खड़ा हुआ है जिसमें से पशुओं की आवाजें आ रही हैं। सूचना की तस्दीक पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को मौके पर ट्रक क्रमांक यूपी 93 डीटी 3749 में क्रूरता पूर्वक भर कर रखे गए भैंस एवं पड़े बरामद हुए। मामले में पुलिस ने दो आरोपी शहजाद पिता अयाज खान निवासी इमामबाड़ा झांसी और मंजूर इस्लाम निवासी बजरिया 7 दमोह पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों द्वारा यह सभी मवेशी झांसी ले जाया जाना बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस मवेशियों से जुड़े दस्तावेजों से यह पुष्टि करेगी कि उक्त मवेशी चोरी के तो नहीं है।