9 वर्षों में बेलाताल सुनिश्चित कर चुका अपनी पहचान
दमोह। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने शनिवार को नगर की प्राचीन व ऐतिहासिक दीवान जी की तलैया का निरीक्षण करने पहुंचे और उसे बेहतर बनाने की बात कही। इस योजना के संबंध में बताते हुए उन्होने कहा कि दीवान जी की तलैया को सुखा कर रिसेट करना हमारी पहली जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जितने भी आसपास के मकान है, जिनका गंदा पानी इसमें आता है, उनको सख्ती के साथ में टेप करना हैफिर तीसरा काम यह होगा तलैया के सूखने के समय जितना भी मटेरियल इसमें से निकाल सकते हैं निकालें और चौथा काम है बरसात का जो केचमेंट है जो रास्ते में रखा है उसको खोलना होगा चाहे वह किसी वह किसी का भी होए तब जाकर दीवान जी की तलैया का अस्तित्व बच पाएगा। इस दौरान उन्होंने बंद ओव्हर लो को चालू करने की बात की जिससे तलैया का पानी खाली हो सके।
इस अवसर पर मप्र वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, डॉ आलोक गोस्वामी, राजू कमल ठाकुर, यशपाल सिंह ठाकुर, सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह, माणिकचंद सचदेवा,पार्षद विजय जैन, सीएमओ भैयालाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।