दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई आनंद सिंह द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य की वेदी पर वर्ष 2004 में पद्माकर थाने सागर में वीरगति को प्राप्त हुए उपनिरीक्षक स्व श्री मदन दुबे जी की स्मृति में “जिला पुलिस बल दमोह” द्वारा उनमें भाई श्री संतोष दुबे , श्री शम्भू दयाल दुबे और बहन श्रीमती रेखा पाठक जी की उपस्थिति में पी एम श्री (पी जी ) कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
स्व श्री मदन दुबे जी की स्नातक की पढ़ाई दमोह के पी जी कॉलेज वर्तमान पी एम श्री कॉलेज दमोह में हुई इसलिए दमोह पुलिस द्वारा स्मृति दिवस पर यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर आयोजित किया गया।
स्व मदन दुबे जी का जन्म सन 1950 में दमोह जिले में हुआ था उनकी प्राथमिक की शिक्षा महाराणा प्रताप स्कूल दमोह से हुई । सन 1982 में स्व मदन दुबे जी का चयन उप निरीक्षक के पद पर हुआ था। सन 2004 में वह सागर के पद्माकर थाना प्रभारी बने थे।उसी समय थाना के राजाखेड़ी क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा उपद्रव किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुबे स्वयं ही उपद्रवियों के बीच पहुंचे और मुठभेड़ में उनके सीने में गोली लगी और इसी मुठभेड़ में वह शहीद हो गए मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया। प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस द्वारा पुलिस शहीद दिवस पर पुरे देश में शहीदों को याद किया जाता है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन विपिन चौबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुए सभी वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक का अभिषेक तिवारी, कोतवाली टीआई आनंद सिंह, प्राचार्य पीएम श्री कॉलेज डॉ पवन जैन ,जितेंद्र कुमार ,आरक्षक ओम प्रकाश रैकवार,आरक्षक आकाश पाठक सहित कोतवाली और कॉलेज स्टाफ की उपस्थिति रही।