कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप पर हुई सवा लाख रुपए की लूट

जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का मामला, दोपहर तक नहीं की गई एफआईआर दर्ज

दमोह। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात एक पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टे की नोक पर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद जहां पीड़ित कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, वहीं पुलिस फिलहाल एफआईआर से दूरी बना कर आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार पथरिया नगर के बाहरी इलाके में संचालित एडहॉक प्रभु पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात 12:00 बजे पेट्रोल डलवाने के नाम पर दो अज्ञात लोगों ने कर्मचारियों को उठाया और बातचीत के दौरान जैसे ही कर्मचारी ने पंप कार्यालय का शटर खोला आरोपी ने उसके मुंह में कट्टा फसाकर कैश काउंटर में रखे सवा लाख रुपए लूट लिए और वहां से फरार हो गए।

पुलिस घंटों बाद भी कर रही जांच

शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद कर्मचारियों ने रात में ही डायल हंड्रेड को खबर की। पथरिया पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन आरोपियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पथरिया पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। पंप के कर्मचारियों से एक आवेदन लिया है और उसके आधार पर ही कार्यवाही की जा रही है।

बुलेरो से आए थे बदमाश!

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी धीरज पटेल ने बताया की “रात करीब 12:00 एक बोलेरो पेट्रोल पंप पर रुकी। उसमें से दो लोग निकले, उन्होंने पेट्रोल डालने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि पेट्रोल बंद हो गया है, पेट्रोल नहीं मिलेगा, तो उन्होंने कहा कि उनके भाई का स्वास्थ्य खराब है, मजबूरी है, इसलिए पेट्रोल डाल दीजिए। मैंने पहले चौकीदार से कहा कि उन्हें मना कर दो कि पेट्रोल नहीं मिलेगा और इस दौरान मैं शटर उठाकर बाहर आ गया। मेरे बाहर आते ही उसमें से एक ने उसके मुंह में कट्टा फसा दिया और कैश काउंटर में रखे रुपए लूटकर वहां से फरार हो गए। “

दूसरी और पुलिस इस मामले में आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *