प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों पर किया मामला दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दमोह। देहात थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ पहचान छुपा कर निकाह किया जाने और निकाह के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव डाले जाने का मामला सामने आया है। वही सच सामने आने के बाद जब युवती ने आरोपी का घर छोड़ दिया तो उसके साथ आरोपी द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने सहित एसिड फेक देने की धमकियां लगातार दी जा रही थी। इन हालातो और अपने परिवार की सुरक्षा को खतरे में देख आखिरकार पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले में संज्ञान लेते हुए देहात थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया और साथ ही साथ अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार पीड़िता के साथ चार वर्ष पूर्व आरोपी कासिम कुरैशी निवासी नूरी नगर दमोह ने सोशल मीडिया पर गुड्डू पहचान बनाकर दोस्ती की और उसके बाद बहला फुसलाकर जबलपुर ले जाकर निकाह कर लिया। इस दौरान जब पीड़िता को जानकारी हुई कि आरोपी का असली नाम कासिम है जो मुस्लिम है। निकाह के बाद आरोपी ने युवती को जबलपुर में अपने मामा के घर कमरे में चार दिन बन्द करके रखा जहां आरोपी उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा और अपने मामा के साथ लगातार पीड़िता के साथ मारपीट भी करता रहा। इस दौरान पीड़िता की वीडियो भी बनाई गई।
घर लाकर भी रखा कमरे में बंद
जबलपुर के बाद आरोपी पीड़िता को दमोह में कोतवाली थाना स्थित अपने घर नूरी नगर लेकर आया और यहां भी उसे कमरे में बन्द करके रखा गया और जबरजस्ती करने के साथ उसे धमकी भी देता रहा। इस दौरान पीड़िता की मां को स्थितियों की जानकारी लगने पर उनके द्वारा पुलिस की मदद से 11 दिन बाद उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया।
बनाया गया धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़िता का आरोप है की इन 11 दिनों में उसपर जबरन धर्मपरिवर्तन करने दबाव बनाया गया और काले कपड़े पहनाने सहित गौ मांस खिलाने की कोशिश भी की गई। आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर पीड़िता अपनी नानी के घर रहने लगी लेकिन आरोपी द्वारा लगातार उसके घर आकर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा और उसे जबरन उठा कर ले जाने का प्रयास भी किया गया।
तेजाब फेंकने का भी किया प्रयास!
आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और कुछ समय पूर्व उसके द्वारा पीड़िता पर तेजाब से हमला करने का प्रयास भी किया गया था।आरोपी के इस कृत्य के चलते एसडीएम दमोह ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्यवाही भी की थी। परंतु जेल से वापस आने के बाद आरोपी द्वारा पुनः पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया गया। एक सप्ताह पूर्व भी आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ अभद्रता और मारपीट की। इन हालातो और अपने अपने परिवार पर खतरे के चलते पीड़िता ने आखिरकार पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई और अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोपी व उसके साथ देने वाले परिजनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। शिकायत संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले के मुख्य आरोपी कासिम पिता फिरोज कुरैशी निवासी कुरैश मंडी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।