रास्ते में डले कट्टे को उठाकर बालक ने गलती से कर दिया फायर!
गोली के छर्रे लगने से हुआ घायल गंभीर हालत के चलते जबलपुर किया गया रैफर, पुलिस जुटी जांच में
दमोह। हटा थाना अंर्तगत ग्राम लुहारी में कट्टे से हुए फायर में गोली के छर्रे लगने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के पीछे जो कहानी सामने आई है उसकी जांच पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वेद पिता सोनें सींग 12 वर्ष निवासी लुहारी थाना हटा सोमवार दोपहर अपने घर से खेत जा रहा था, तभी रास्ते में उसे एक कट्टा पड़ा मिला। कट्टे को देखकर बालक ने उसे उठा लिया और उसे चलाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अचानक गोली चल गई और उसके छर्रे बालक के सीना पेट एवं अन्य जगह पर जा लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों को जानकारी मिलने पर वह तत्काल ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और रास्ते में वह कट्टा कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है।