दमोह। देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1 माह पूर्व गायब हुई नाबालिक लड़की को पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब करने में सफलता पाई है। वहीं पुलिस जांच में जो तथ्य निकाल कर सामने आ रहे हैं उसमें मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी अनुसार जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम में रहने वाली लड़की एक माह पूर्व लापता हो गई थी, जिसके चलते परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा नाबालिक की तलाश शुरू की गई और सूचना के आधार पर पुलिस की टीम दिल्ली रवाना की गई जहां से नाबालिक को दस्तयाब कर उसे दमोह वापस लाया गया।
पुलिस पूछताछ में नाबालिक ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार ग्राम मारूताल निवासी शहवाज खान नामक युवक उसे धोखे से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और दिल्ली में उसे अपने साथ रखे हुए था। पीड़िता और परिजनों के बयानों पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और जांच उपरांत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है।