आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम
दमोह। जबलपुर स्टेट हाईवे जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी तिराहे पर जबलपुर से दमोह जा रहे तेज रफ्तार ट्राला ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उसी बाइक से जलहरी से जबेरा जा रहे दो सगे भाई ट्रॉला के नीचे आकर कुचल गए जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर करीब 2 घंटे का जाम लगा दिया।
जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे के जलहरी निवासी कालू मरावी के पुत्र कुलदीप 18 वर्ष डालचंद 25 वर्ष दोनों भाई बाइक से जबेरा खाद लेने के लिए जा रहे थे, तभी जलहरी तिराहे तेज रफ्तार ट्राला क्रमांक यूपी 93 एटी 4173 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना में जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद ट्राला चालक परिचालक ट्राला को नोहटा थाना क्षेत्र के वेयरहाउस के सामने खड़ा करके फरार हो गया।
जाम की स्तिथि पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की जानकारी लगते ही जबेरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई , लेकिन इसके पहले आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। स्टेट हाईवे पर लगे जाम की स्तिथि बेकाबू होते देख इसकी जानकारी पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई इसके बाद एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी तेंदूखेड़ा डीएस राजपूत, एसडीएम सौरभ गंधर्व मौके पर पहुंचे और स्तिथि नियंत्रण करने के लिए जबेरा नोहटा तेंदूखेड़ा, सिग्रामपुर, दमोह पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों की मांगों को सुनते हुए मृतकों के परिजनों को शासन के द्वारा निर्धारित आर्थिक मदद एवं अंत्योष्टि के तात्कालिक मदद और ट्राला चालक पर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसी दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि दमोह जबलपुर स्टेट के जलहरी रोड अत्यधिक गड्ढे होने की वजह से यह हादसा हुआ है जिसके मेंटेनेंस के लिए एनएचएआई को पत्र लिखकर गड्ढे भरवाए जाने के लिए लिखेंगे। इसके बाद जाम हटवाया गया और शवों की पंचनामा कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए जबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।