56 बैटरियों के साथ पकड़े गए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के आरोपी

लाखों की बैटरियां के जा रहे थे पिकअप वाहन से

दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही किए जाने अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत थाना प्रभारी हटा धर्मेंद्र उपाध्याय द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई किए जाने हेतु टीमें गठित की गई। कार्यवाही में विगत दिनों दमोह -पटेरा में मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी होने के मामले की जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात्रि एक पिकअप वाहन से टावर की बैटरियां ले जाते समय दमोह नाका से हटा पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करने मैं सफलता प्राप्त की।

मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि लुहारी तरफ से आ रही एक सफेद रंग की पिकअप एमपी 20 जेड एम 2901 जो चोरी की बैटरी लेकर दमोह तरफ से आ रही है जिसे दमोह नाका पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा लिया जिसे पुलिस थाने लाया गया जहां पिकअप ड्राइवर सोनू पिता अब्दुल खालिद मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी टेडीनीम बाबा टोला 8 खंबा के पास हनुमान ताल जबलपुर एवं उसका साथी सद्दाम पिता सफीक मुहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी सत्तार झिरिया हनुमानताल जबलपुर बताया गया। पिकअप में लोडिंग बैटरियों के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त बैटरियों से संबधित कोई कागज न बताते हुए उक्त बैटरियां दमोह एवं पटेरा से मोबाइल टावर से 56 नग बैटरियां चोरी करना कबूल किया गया। जिनकी कीमत जिनकी कीमत 4 लाख 96 हजार बताई गई। हटा पुलिस द्वारा 56 नग बैटरी के साथ पिकअप वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 35 (1-5) बीएनएस/ 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस की प्रभावी कार्यवाही किए जाने में थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक सुंदरलाल सुमन, प्रधान आरक्षक महेंद्र बाबू आरक्षक पवन पटेल, लोकेश पवार, नीरज नामदेव, आनंद यादव एवं साइबर सेल से प्र.आर.राकेश अठया, सौरभ टंडन की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *