जैन मंदिर धर्मशाला निर्माण की खुदाई में निकले चांदी के सिक्के!

पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलने के पूर्व ही स्थानीय लोग सिक्के लेकर भागे, मुंडी के बाद अब तक वापस आए महज 9 सिक्के

दमोह।पुलिस अनुविभाग हटा अंर्तगत रजपुरा थाना क्षेत्र के सादपुर ग्राम में रविवार की शाम जैन मंदिर की धर्मशाला निर्माण के पिलर के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे। उसी दौरान जेसीबी मशीन के बकेट में मटका नुमा एक बर्तन टकरा गया और वह फूट गया जिससे उसमें भरे सिक्के वहीं बिखर गए।जैसे ही स्थानीय लोगों और मजदूरों ने वहां पर सिक्के गिरे देखे तो तुरंत सिक्के उठाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान अन्य लोगों को इस बात का पता चला की खुदाई में सिक्के निकले हैं तो लोगों का हुजूम वहां पर उमड़ पड़ा।

मामले की जानकारी मिलने पर मंदिर कमेटी के लोग और सादपुर पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अधिकांश सिक्के लेकर लोग भाग चुके थे। हालांकि कुछ सिक्के मिल गए जो वहीं पर पड़े हुए थे।

चांदी होने की पुष्टि

मिले सिक्कों से यह पुष्टि हुई है कि सिक्के अंग्रेजी शासन काल के हैं और चांदी के है। पुलिस द्वारा मुनादी कराई गई है कि जो लोग सिक्के ले गए है वह सिक्के वापस करें एवं जो लोग भी सिक्के ले गए हैं वह सिक्के शासन के पास अथवा मंदिर कमेटी के पास जमा कर दे। इसके बाद अभी तक कुल 9 सिक्के वापस आने की बात सामने आई है, जिसे बटियागढ़ तहसीलदार की उपस्थिति में शासन की अभिरक्षा में लिया गया है। हालांकि कितने लोगों जमीन से निकले कितने सिक्के उठाकर ले गए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *