मडियादो में देर रात सामने आई घटना
दमोह। जिले के मडियादो थाना अंतर्गत ग्राम मडियादो में ग्राम पंचायत भवन के समीप संचालित कियोस्क सेंटर व हार्डवेयर शॉप में शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग देखने को मिली। घटना में दुकानों का करीब पांच लाख के सामान सहित एक बाइक जलकर खाक होना सामने आया है।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगो को मिलने पर मिली जानकारी पर आग पर काबू करनें का प्रयास किया गया और पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची जिनके द्वारा काफी प्रयास आग बुझाने का किया गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कियोस्क सेंटर में रखा हार्डवेयर व कंप्यूटर सिस्टम का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो यदि आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आज अन्य मकानों में भी फैल सकती थी।
जानकारी अनुसार मडियादो ग्राम में राकेश अग्रवाल अपनी हार्डवेयर की दुकान व गुड़ा अग्रवाल कियोस्क संचालित करते थे और हार्डवेयर का पूरा सामान भी कियोस्क में रखा हुआ था। शनिवार की रात उनकी दुकानों में अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया जिसकी जानकारी रात करीब दो बजे गुड्डा अग्रवाल को मिली।
तेजी से फैलती गई आग
इसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घटना में हार्डवेयर का पूरा सामान सहित कियोस्क सेंटर के प्रिंटर, कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए। आग से करीब 5 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।